सभी वार्डो का हो चौमुखी विकाश – महापौर धीरज बाकलीवाल

हापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ विधायक गजेंद्र यादव के निवास में मुलाकात कर उन्हें निगम के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं निकाय के प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौंपा।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक गजेन्द्र यादव से कहा है कि शहर के सभी वार्डो को विकास का लाभ सामान रुप से मिले.उन्होंने कहा कि पिछले 8 माह से स्वीकृत कार्यो की राशि नगर निगम को नहीं मिल पायी है।शहर के वार्डो में कई जगह विद्युत व्यवस्था की आवश्यकता है।आने वाला समय त्यौहारों का समय है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि स्ट्रीट लाईटों को समस्त वार्डों मे आवश्यकता अनुरूप समान रूप से वितरित किया जाना उचित होगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक गजेंद्र यादव से चर्चा में बताया कि पूर्व मे अधोसंरचना मद पांच करोड़ अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि से मात्र 17 वार्डों में ही विकास कार्य हुआ तथा 43 वार्डों में विकास कराया जाना अति आवश्यक है। जिन वार्डो में विकास कार्य नहीं हुआ उसे आने वाले अधोसंरचना मद से समतुल्य आबंटन किया गया है। ताकि सभी वार्डों का चौमुखी विकास हो।उन्होंने विधायक से उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों के सर्वांगीण विकास हेतु शीघ्र करवाने के लिये निवेदन किया।इस दौरान सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले,जमुना साहू,सत्यवती वर्मा,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया,ज्ञानदास बंजारे,प्रेमलता साहू,नजहत परवीन,कुलेश्वर साहू,माहेश्वरी ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *