स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम

*

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की जयंती व सम्मान समारोह में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर*

गुण्डरदेही विधानसभा अंतर्गत विश्राम गृह प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की जयंती व सम्मान समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुआ एवं दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार व समाज गंगा को नमन करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। यह आयोजन न केवल हमारे गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेरणा का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्रीय युवा अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज योगेश्वर कुमार देशमुख , केंद्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कर्मी क्षत्रिय समाज डॉ राजेंद्र मुक्ति , अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद पवन साहू , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष,छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं जिला पंचायत सदस्य कवर्धा तुकाराम चंद्रवंशी , नगर पंचायत अध्यक्ष गुण्डरदेही रानू सोनकर , पूर्व विधायक गुण्डरदेही बिरेंद्र साहू , के. उपाध्यक्ष दि. कू.क्ष. समाज यशवंत दिल्लीवार , महामंत्री दि. कू.क्ष. समाज अशोक कुमार देशमुख , के.कोषाध्यक्ष दि. कू.क्ष. समाज मिलाप देशमुख , प्रदेश अध्यक्ष कनौजिया कुर्मी युवा संगठन छत्तीसगढ़ महेंद्र कश्यप , के. महिला अध्यक्ष समाज प्रीति देशमुख , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश समाज गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश दि. कू.क्ष. समाज जिला बालोद सुरेंद्र देशमुख , दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की सुपुत्री अनु बाई देशमुख एवं समस्त केंद्रीय कार्यकरिणी सदस्य समस्त सर्किल प्रधान, सचिव एवं समस्त नगर इकाई अध्यक्ष, सचिव न्याय समिति अध्यक्ष , सचिव व चुनाव समिति अध्यक्ष, सचिव किशन देशमुख (कार्यालय मंत्री), अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुण्डरदेही भोज राम साहू , पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गुण्डरदेही के.के.राजू चंद्राकर , अध्यक्ष न्याय समिति ललित देशमुख , कमलेश देशमुख , हेमंत देशमुख , उत्तम देशमुख , तामेश्वर देशमुख , प्रदीप कोटियाभी, रूपेश देशमुख , प्रसिद्ध बांसुरी वादक दुष्यंत हरमुख , तेजप्रकाश देशमुख , जगदीश देशमुख , उद्घोषक कोमल देशमुख एवं बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *