ए
स आर हॉस्पिटल एवं पैरामेडीकल कालेज द्वारा आर जे मेडीकल कालेज कलकत्ता में हुई घटना के विरोध में दिया गया महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन*
*शांती पूर्ण रैली का आयोजन कर तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी को सौपा ज्ञापन*
दुर्ग:- एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिर्सच सेन्टर व एस आर पैरामेडीकल कॉलेज एवं एस आर वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर चिखली दुर्ग के स्टाफ व स्टुडेन्ड द्वारा आर जे कर मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दिनांक 9 अगस्त को हुई दुखद घटना के विरोध में शांतिपूर्ण रैली का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर को किया गया उक्त रैली एस आर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग से प्रारंभ हुई एवं रैली का समापन पुलिस चौकी जेवरा सिरसा दुर्ग में हुआ एवं संस्थान द्वारा उक्त अमानवीय घटना के विरोध में संस्थान के प्रतिनिधीओ द्वारा तहसीलदार महोदया एवं पुलिस चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य के नाम से ज्ञापन सौंपा गया एवं महामहिम से इस घटना में संलग्न दोषियों के कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने एवं महिलाओं व डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु नए कठोर कानून बनाए जाने की प्रार्थना की l
आयोजित शांती पूर्ण रैली मे गाजीपूर से प्रवास पर आए जितेन्द्र नाथ मिश्र संस्था के चेयरमैन संजय तिवारी डॉ एस पी केसरवानी मेडीकल सुप्रिटेन्डेन्ट विजय गवांदे ( प्राचार्य ) दीप शिखा जे एन पांडेय अभिनव गुप्ता राजेश त्रिपाठी रामचंद्र देशमुख पदुम महाराणा जाकिर हुसैन आशीष गोस्वामी एवं पैरामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स अविनाश विवेक सुधांशु प्रशांत खिलेन्द्र गणेश आर्यन युवराज स्वराज दिलशाद सुरेश अमन अनिशा युक्ता महिमा श्रीमती इशिका रोशनी लोकेश स्वाति जयंती विनीता यशस्वी चन्द्र किरण प्रीति वर्षा रामेश्वरी टिकेश्वरी डुमेश्वरी सिमरन, चन्द्रकला लोकेश्वरी भामेश्वरी पूजा पुष्पलता व अन्य स्टाफ व स्टूडेन्टस उपस्थिति थे।