अपने गृह ग्राम के बेटे राजेंद्र साहू का बेमेतरा के घर में हुआ जोरदार स्वागत

दुर्ग लोकसभा सभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू अपने गृह जिले के दौरे में थे जहां उनका घर घर मे स्वागत किया गया.
अपने गृह जिले के बेटे राजेन्द्र साहू को कांग्रेस पार्टी ने दुर्ग लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, यह जानकार आज क्षेत्र के दौरे में आये राजेन्द्र साहू का बेमेतरा निवासियों ने माला एवं गुलदस्ता से स्वागत किया.
बेमेतरा में मीले प्यार को देखकर राजेन्द्र साहू ने सभी का हृदय से धन्यवाद दिया और बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आर्शीवाद लिया, दौरे में उनके साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा विशेष रुप से साथ रहे, बेमेतरा जन संपर्क में राजेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के किसान, मजदूर, महिलाओं एवं बेरोजगारों के लिए जितनी लाभकारी योजना चालू की गयी थी वह सब योजना भाजपा सरकार ने बंद कर दी है,
राजेन्द्र साहू आज बेमेतरा के ग्राम गुधेली, बेरलाकला, कडरंका, भालेसर, ग्राम – पिरदा, हरदी नगर पंचायत, भींभौरी, हसदा, नेवनारा में जन सम्पर्क किये..
बेमेतरा दौरे में उनके साथ बन्शी पटेल शत्रुहन सिह साहू ललीता विस्वकर्मा सनतधर दीवान रामेश्वर देवांगन चूरामणि साहू कविता साहू शशिप्रभा गायकवाड रवि परघनिया चन्दू धीवर भीसम साहू पार्वती साहू चंद्रशेखर खेलन यादव शिवा चंद्रवंशी सविता नेतराम निषाद गगन परधनिया रीता बघेल टिकेन्द्र राम लोधी कृष्ण कुमार शिशिर दुबे वय्कर्ण साहू एवं सैकड़ो सदस्य एवं आम नागरिक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *