आज राजीव भवन दुर्ग में दुर्ग लोकसभा स्तरीय एनएसयूआई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, पूर्व विधायक अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुई बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी बातें कही और सुझाव दिये। एनएसयूआई के पदाधिकारियों को चुनाव में युवाओं को पूरी ताकत से समर्पित होकर चुनाव अभियान में शामिल होने और जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया।
लोकसभा स्तरीय चुनावी बैठक में दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा दुर्ग, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, वैशाली नगर, पाटन और बेमेतरा जिले से साजा, नवागढ़, बेमेतरा विधानसभा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र से सभी ब्लॉक से करीब 300 पदाधिकारीगण बैठक में शामिल हुए।
बैठक में राजेंद्र साहू ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के हर छोटे कार्यकर्ता का चुनाव है और हर कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा का प्रत्याशी है। हम सबको मिलकर यह चुनाव लड़ना है और जीतना है। युवा कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को हर घर तक पहुंचाएं।
कांग्रेस पार्टी ने जो 5 न्याय और 25 गारंटी की घोषणा की है, वह देशहित में बहुत ही लाभदायक घोषणाएं है। आम जनता को इन गारंटियों पर पूर्ण विश्वास है।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि जिले के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी वार्ड और महाविद्यालय सहित पूरे जिला में अपनी पूरी टीम के साथ ताकत से इस चुनावी रण में जा रहे हैं। निश्चित है इस बार कांग्रेस पार्टी दुर्ग लोकसभा चुनाव को जीतने में कामयाब होगी।
मंच संचालन कांग्रेस महामंत्री अनीस रजा ने किया। बैठक में राहुल शर्मा आनंद ताम्रकार NSUI के प्रदेश सचिव आदित्य नारंग, सौरभ ठाकुर, बेमेतरा जिला अध्यक्ष राजू साहू, दुर्ग जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंग, मोनल सिन्हा बेमेतरा विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, गोल्डी वर्मा नवागढ़ विधानसभा से अजीत चतुर्वेदी, शिखा गेंद्रे हेमलता साहू,पायल, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिया, रवि साहू, बॉबी गिल, मोहम्मद मुजम्मिल, अभय, हर्ष सैनी, दीपक पाल, अमन कुमार, भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सैयद अंसारी, दिनेश निषाद, चंदन, रोहन साहू, हर्ष पाटन विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू, हितेश साहू, गजेंद्र पारकर, वैशाली नगर अध्यक्ष अमोल वर्मा, सचिन कुमार और दुर्ग शहर अध्यक्ष विनीश साहू, अख्तर चौहान, प्रियांश, वरुण केवल्तानी, प्रभुराज सिंग, भावेश वर्मा, गोविंद ,शाश्वत पांडे, रूपेश शर्मा, मुरली डडसेना, जैद खान, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, पुष्पराज, मनीष साहू सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात राजेन्द्र साहू भिलाई वैशाली के रिसाली ब्लॉक में जनसंपर्क में रहे जिसमें मरोदा स्टेशन चौपटी से स्टेशन मरोदा मार्केट
वार्ड 65 में दौरा किये
भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पार्षद सुभद्रा सिंह के निवास पर बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करते हुए दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को विजय दिलाने की बात कही, पार्षद सुभद्रा सिंह ने अपने वार्ड एवं आस पास के क्षेत्र के नागरिकों से जमीनी कार्यकर्ता राजेन्द्र साहू को विजय दिलाने के बात कही.
अपने दौरे से समय निकालकर के राजेन्द्र साहू आज सिंघुड़ी सेवा समिति द्वारा सिंधी कॉलोनी दुर्ग में चेड़ीचंड पर्व के अवसर पर आयोजित आम भंडारा एवं बाबा झुलेलाल की पूजा में शामिल हुए