छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गुरुवार को 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण किया है l दुर्ग भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य सरकार के 100 दिनों के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया l उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मोदी की सभी बड़ी गारंटी पूरी कर दी हैl कम समय के कार्यकाल में देश के किसी भी राज्य सरकार ने ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है जिससे छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा हैl राज्य की भाजपा सरकार ने 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया था और 14 दिसंबर से ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया थाl 18 लाख आवास हीन परिवारों को आवास देने वाली पहली कैबिनेट में ही मोहर लगाई गई जिसके लिए कुल 12168 करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए निशुल्क रेत भी उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव विधायक ललित चंद्राकर विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक मीडिया प्रभारी राजा महोबिया मौजूद थे
श्री साव ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक दर से अधिक, कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, धान खरीदी बोनस का भुगतान दिया गया l साथ ही कहा कि पीएससी की शिकायतों पर भी जांच होगी