दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा विधायक

*दशहरा उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर*

*भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर समाज में शांति, सद्भाव और एकता का प्रसार करें।*

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मरोदा टैंक व नेवई बस्ती वार्ड 33 और 34 में स्थित माँ नारायणी शीतला मंदिर एवं आदर्श दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस पावन अवसर पर प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज में धर्म, सत्य और सदाचार का संदेश प्रसारित किया।
प्रदेशवासियों को विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए, सभी से आग्रह किया कि वे
इस अवसर पर पूर्व सहकारी मर्यादित बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन , महामंत्री राजू जंघेल , मंत्री अनुपम साहू , अध्यक्ष कमलसिंह यादव, पूनारद ढीमर , गोवेर्धन देशमुख , नरोत्तम सपहा , रानू धनकर , रामाधर रिगरी , नन्द कुमार बेलचंदन , सोरब राम साहू , भूपेन्द्र बेलचंदन , मनाराम , भागवत यदु , परमेश्वर , रविराम यादव मंत्री अनुपम साहू , अजीत चौधरी , पार्षद विधि यादव , उपाध्यष अंजु लाल देशमुख , अश्वनी बनपाल , पूनमचंद सपहा एवं बड़ी संख्या दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *