दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी को ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष एवं विदेश विभाग में सलाहकार बनाये जाने पर , *साहू मित्र सभा भिलाई नगर का प्रतिनिधी मंडल* अध्यक्ष खेद राम साहू के नेतृत्व में , विजय साहू पूर्व क्रेडा सदस्य एवं भाजपा नेता , उपाध्यक्ष मंजूषा साहू, कोषाध्यक्ष भरत राम साहू,युवा प्रकोष्ठ संयोजक सनत साहू के संग, सांसद निवास में मुलाकात कर बधाई एंवं शुभकामनाएं दिया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा साहू समाज के विकास के लिए राशि की मांग रखा गया, सांसद महोदय ने तत्काल सांसद कोटा से इस सत्र में 10 लाख रु की राशि प्रदान करने की स्वीकृति दिया। एवं अगले सत्र समाज के उन्नयन के लिए पुन: सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। *साहू मित्र सभा भिलाई नगर, साहू समाज के उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत करने पर सांसद विजय बघेल जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है।*