श
ासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शिकारीपारा ‘अ’ बघेरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम मोहलाई में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता साहू ने छात्राओं को खून की कमी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे मे बताया। साथ ही खून की कमी से बचने के लिए आवश्यक आहार , पौष्टिक आहार के अंतर्गत आने वाले आहार के विषय में छात्राओं को जानकारी प्रदान की। साथ ही अपने आंगनबाड़ी केंद्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी बताया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में दस फल दार वृक्ष ( आम का वृक्ष , जामुन का वृक्ष एवम अन्य वृक्ष) लगाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क की चाबी है , जब तक हमारा तन स्वस्थ नही होगा तब तक हम पढ़ाई एवम अन्य गतिविधियों में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे इस कारण हमे सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए उचित खान पान आवश्यक है अतः सभी स्वयं सेविकाएं पौष्टिक आहार ले । कार्यक्रम को सफल बनाने में रागिनी साहू, भावना धृतलहरे , हुलसी, नीलम ,एकता, रुचि, डिलेश्वरी , तेजस्विनी, करुणा, निशा एवं लक्ष्मी ने अपना विशेष योगदान दिया