छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग मे नौ कर्मचारी सम्मानित

क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
उत्कृष्ट कार्य हेतु विभाग के 09 कर्मचारी सम्मानित

दुर्ग, – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय

में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। ध्वजारोहण पश्चात् उनके द्वारा पॉवर कंपनी के चेयरमेन का संदेश वाचन कर कंपनी की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंतागण एस.मनोज, ए.के.लखेरा एवं तरुण कुमार ठाकुर सहित दुर्ग क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जामुलकर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 06 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यथा कनिष्ठ अभियंता कुमारी श्वेता, कार्यालय सहायक श्रेणी दो डिलेश्वर नागवंशी, परिचारक श्रेणी एक लाइन जी.राकेश एवं श्रवण कुमार देशमुख, मुख्य सुरक्षा सैनिक आजाद अली और परीक्षण सहायक श्रेणी दो अभिषेक कुमार साहू को रजत पदक, प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन स्तर पर भी विभाग के तीन कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा बघेरा जोन में पदस्थ कार्यालय सहायक श्रेणी दो श्री उत्तम सिंह ठाकुर एवं जिला प्रशासन बालोद द्वारा बालोद डिविजन में पदस्थ लाइन परिचारक एक झम्मन लाल साहू एवं देवीलाल साहू को संबंधित जिले में प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दुर्ग रीजन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुरुस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *