मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है lकोतवाली दुर्ग पुलिस ने बताया कि वार्ड 37 गंजपारा दुर्ग निवासी मंजू सोनकर और ससुर शेखर सोनकर बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गईl
मंजू घर के पीछे लगे पाइप में कपड़ा सुखाने गई थी हुई थी जिसमें बल्ब लगा हुआ था केबल पाइप में गया था
रात को आंधी तूफान आने से केबल में करंट फैल गया lसुबह कपड़ा सुखाने मंजू पाइप पर गई थी अचानक करंट की चपेट में आ गई जिसे छुड़ाने के लिए ससुर से घर झाड़ू लेकर पहुंचा लेकिन करंट की चपेट में आने से दोनों पाइप में चिपक गए बिजली कंपनी को सूचना के बाद बिजली को काटा गया दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार किया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ससुर बहू को तुरंत जिला अस्पताल एंबुलेंस में ले जाया गया था l शव को मरचुरी में पीएम के लिए रखा गया है पीएम होने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौपा जाएगा मंजू के दो बच्चे भी है उसका पति प्राइवेट काम करता है घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैl टीआई महेश ध्रुव ने बताया के मामले की जांच की जा रही है l
सरकार से मदद की गुहार
परिजन कौशल्या बाई सोनकर ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं बहू की मौत के बाद दोनों बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है पति शेखर और बेटा सब्जी बेचने का धंधा करते हैं कुछ दुकान तो गांव गांव में सब्जी बेचने के लिए जाया करते हैं अचानक हुई इस घटना से परिवार को झकझोर कर रख दिया है परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद आर्थिक संकट भी आ खड़ा हुआ है l