एक शाम सुपर मेलोडियस नदीम श्रवण के संगीत के नाम
दुर्ग जिला प्रेस क्लब और स्टार नाइट म्यूजिकल के संयुक्त तत्वाधान में 1 सितंबर को भिलाई सिविक सेंटर कला मंदिर में शाम 7:00 बजे से स्टार नाइट म्यूजिकल का जबर्दस्त संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध गायको द्वारा सुपर मेलोडियस नदीम श्रवण के संगीत से सजे गानों का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा, इस कार्यक्रम को देखने जहा बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भिलाई स्थित कला मंदिर पहुचेंगे वही इस पुरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केबल नेटवर्क के ग्रैंड चैनल पर LIVE दिखाई देगा, जिसका संगीत प्रेमी घर बैठे भी आनंद ले सकेंगे | इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे तो वही विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे |
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीत प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम यादगार पल जैसा होगा जिसको वो जल्दी भुला नहीं सकेंगे, क्योकि इस कार्यक्रम में सभी प्रोफेशनल गायक होंगे जो 1 सितम्बर की शाम को अपनी मधुर आवाज का जादू से रंगीन बनायेंगे |