*
आज के बच्चे कल का सुनहरा भविष्य*
*बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार और स्वस्थ जीवन देना ज़रूरी है ताकि वे आगे चलकर समाज और देश के लिए योगदान दे सकें*
विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम उतई स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर बच्चों और शाला परिवार को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उनके उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की। साथ ही, स्टालों से सामान खरीदकर बच्चों को प्रोत्साहित किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी के महत्व को समझें। यह आयोजन बच्चों की शिक्षा, संस्कृति और समाज में उनके योगदान को उजागर करने का बेहतरीन माध्यम बन गया।
*विधायक ने कहा आज के बच्चे कल* का भविष्य है बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार और स्वस्थ जीवन देना ज़रूरी है ताकि वे आगे चलकर समाज और देश के लिए योगदान दे सकें. बच्चों को छोटी छोटी बातों में खुद ही निर्णय लेने की आदत डालना चाहिए।पलको को बच्चों को सहानुभूति और केयरिंग होना सीखना चाहिए।आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई* मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महामंत्री सोनू राजपूत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन रिगरी जी, लक्ष्मीनारायण साहू , रूपेश पारख शाला परिवार से होरीलाल साहू भोजराज साहू , तारकेश्वरी देवांगन , चंपा साहू रेणुका सिंह , टामेश्वरी यादव , पुष्पा साहू , किरण देवांगन , मोनिका साहू , द्रोपदी धर्मगुड़ी सिंह जी, सुचित्रा निर्मलकर , कल्याणी वर्मा कु दिव्या साहू , सावित्री यादव , गीता साहू , दानेश्वरी देशमुख एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।