दुर्ग
छत्तीसगढ़ शासन गृह जेल पंचायत ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा प्रौद्योगिकी विभाग के विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रभारी,जिला दुर्ग ने अपने विशेषाधिकार के तहत जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति में समाजसेवी संजय बोहरा और मनोज मिश्रा को आशासकीय पद पर सदस्य पद पर नियुक्ति प्रदान की विदित हो ।जिला पशु क्रूरता निवारण समिति का अध्यक्ष जिलाधीश, उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक और शासकीय सदस्य में वनमंडलअधिकारी वन विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्ग ,भिलाई नगर निगम आयुक्त और जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य के साथ- प्रभारी अधिकारी जिला पशु चिकित्सालय दुर्ग भिलाई के सदस्य के रूप में समिति का गठन होता है ।
मुख्य उद्देश्य पशु धन के प्रति होने वाली कुर्ता ,निर्दता और अनुचित व्यवहार पर नियंत्रण रखना और पशुधन के साथ कुर्ता और बुरा व्यवहार करने वाले के विरुद्ध विधि संवत कानून के तहत कार्रवाई करना निश्चित होता है समिति के सचिव उप संचालक पशुधन विभाग जिला दुर्ग समिति के होते हैं । पशुधन जिला क्रूरता निवारण समिति के कुछ विशेष उद्देश्यों में कुर्ता रोकने हेतु प्रचार प्रसार जन जागृति, बुरा व्यवहार न करने आदि विषयों पर जिला प्रशासन के सहयोग से जागरूक करना होता है इस नियुक्ति पत्र ग्रहण अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्याय दिलीप साहू ,राजेश ठाकुर ,रजनीश श्रीवास्तव ,नितिन , जितेंद्र ठाकुर जीआदि समर्पित भाजपा कार्यकर्ताइस अवसर पर उपस्थित थे । बैठक में समिति के सचिव उपसंचालक डॉक्टर एस पी सिंह ने विभाग के द्वारा समिति के उद्देश्य कार्य और अधिकारों के बारे में जानकारी दी और बताया कि आप सब के सहयोग से हमारा जिला उत्कृष्ट कार्य करेगाl