दुर्ग, शासन की जल जीवन मिशन योजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक पंहुचा नल से शुद्ध पेयजल। दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम नारधा में लगभग 572 घरो में नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। ग्राम नारधा के सरपंच श्री विपिन चंद्र शर्मा ने बताया की पहले ग्राम में जल की पूर्ति नहीं हो पाती थी, गर्मी के मौसम में जल स्तर गिरने के वजह से ग्रामीणों को बहुत तकलीफ होती थी। अब घर-घर में पाईप लाईन बिछा कर जल जीवन मिशन जैसी लाभकारी योजना से जोड़ने के बाद ग्रामीणों को बहुत राहत मिली है। ग्राम में नल से जल पहुंचने की वजह से हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम को प्रमाण पत्र सौंपा गया। प्रमाणीकरण के दौरान जल के बेहतर उपयोग, बहने वाले पानी का सदुपयोग, जल संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।