दिनांक: 29 अगस्त 2024
स्थान: विकासखंड स्त्रोत केंद्र धमधा
समग्र शिक्षा दुर्ग एवं अह्वान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से जिले में बालवाड़ी कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडेय एवं सहायक समन्वयक सीता अग्रवाल अधिकारियों के निर्देश अनुसार कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। वर्तमान में जिले में 3 विकासखंड के 112 चयनित विद्यालयों में बालवाड़ी कार्यक्रम संचालित है।
धमधा विकासखंड में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बालवाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महावीर वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई महत्वपूर्ण शिक्षक, संकुल के समन्वयकों के साथ शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत समस्त प्रतिभागीयों के स्वागत एवं परिचय से विकासखंड धमधा कार्यालय से प्रवीण मिश्रा ने की।
बैठक का उद्देश्य नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत बालवाड़ी कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत एवं परिचय के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बालवाड़ी के जिला समन्वयक तुषार साहू एवं प्रदीप शर्मा द्वारा बाल्यावस्था शिक्षा एवं देखरेख पर महत्व एवं जिले में संचालित कार्यक्रम की दैनिक प्रगति की अनुभव साझा करते हुऐ सत्र की शुरुवात हुई।
मुख्य चर्चा बिंदु:
1. नई शिक्षा नीति के तहत बालवाड़ी कार्यक्रम का परिचय
2. समान नजरिया
3. राज्य के पाठ्यक्रम पर चर्चा
4. बुनियादी भाषा और गणित
5. सीखने के प्रतिफल (LOS) को समझना
6. समृद्ध वातावरण एवं शिक्षण सामग्री का निर्माण
बैठक के समापन के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बालवाड़ी कार्यक्रम के भविष्य के लक्ष्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।
इस दौरान धमधा कार्यालय से प्रवीण मिश्रा अह्वान ट्रस्ट से तुषार साहू, प्रदीप शर्मा के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।