1दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को बालों से संबंधित दिए टिप्स
महिलाओं ने सीखा बालों को कलर करना
दुर्ग,छत्तीसगढ़ में हेयर गुरु के नाम से यदि कोई नाम है तो वह है राज श्रीवास का वैसे तो राज श्रीवास का पूरा परिवार इस पेशे से जुड़ा है लेकिन राज श्रीवास पिछले 12वर्षो से सैलोन की दुनिया में अपनी सेवाएं दे रह है ओर आज सक्सेस हेयर ड्रेसर के नाम से छत्तीसगढ में जाने जाते है ओर अपनी सफलता एवम अपने काम से ओर लोगो को जोड़ने राज श्रीवास एक दिवसी दौरे पर दुर्ग पहुंचे जहां उन्होंने मंगलवार को वन डे हेयर कलर कार्यशाला का आयोजन किया कार्यशाला में मुख्य रूप से छत्तीसगढ केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन उपस्थित रहे आपको बता दे की बालों से संबंधित यह पहलि कार्यशाला है जिसमें बालों की देखरेख बालों की कलरिंग एवं बालों को नए-नए तरीके से स्टाइल में संवारने और कलर करने के तरीके राज श्रीवास के द्वारा बताए ग
ए वही मानसून सीजन में पार्लर के बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए एवं लोगों को पार्लर तक किस तरीके से बुलाया जाए यह भी कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कार्यशाला में उड़ीसा रायगढ़ बालोद राजनांदगांव धमतरी नागपुर एवं कांकेर से लगभग सैकड़ो ब्यूटीशियन पहुंची जहां इन्होंने बालों से संबंधित कई तरह के टिप्स राज श्रीवास से प्राप्त किए कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए राज श्रीवास एवम नंद कुमार सेन ने बताया की इस दिशा में ओर भी कार्य करना बाकी है वही राज ने बताया की सीखने की कोई उम्र नहीं होती इंसान को जब मौका मिले किसी न किसी से कुछ सीखना अवश्य चाहिए वही उन्होंने यह भी बताया की वे छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई राज्यों में भी जा चुके है ओर हजारी लोगो को प्रशिक्षण दे चुके है ओर उनके सिखाए हुए स्टूडेंट आज अपनी जिंदगी में काफी सफल भी है, कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने वालों में रेनू शर्मा हुमायरा शेख ,सना शेख, बिल्किस अंसारी, नावेद प्रमोद सिंह, जीतू सिंह सहदेव कौशिक एवम अन्य रहे