“बाबा की बारात” बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति अध्यक्ष दया सिंह ने दी जानकारी..

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति अध्यक्ष दया सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बाबा की बारात और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा l कार्यक्रम का पहला आमंत्रण कार्ड सेक्टर 5 स्थित श्री गणेश मंदिर में दिया गया है एवं 31000 कार्ड अभी तक बाटे जा चुके हैं l दया सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में लोगों को निमंत्रण काट दिया गया है lराजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रण कार्ड दिया गया है l समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी कान्हा जी महाराज पर होगीl
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दया सिंह ने बताया कि इस बार बाबा की बारात कार्यक्रम में विजयवाडा आंध्र प्रदेश से इस बार मां दुर्गा के नौ रूप, 15 फुट का झांकियां देखने को मिलेगी, शिव पार्वती अघोरी झांकी भूत पिशाच औघड़ नृत्य करते हुए 15 फुट की झांकी कार्यक्रम में खास रहेगीl
हरियाणा प्रदेश से भी इस बार अगला बाबा (रामू)आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुति – शिवलिंग झांकीदर्शन,भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकीl राधा कृष्ण ब्रिज की होली की झांकी का स्वरूप,महाकाली तांडव नृत्य की विशाल झांकी l

महा शमशान अघोरी बारात अद्भुत भविष्य विचित्र झांकीl

छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न जिला रायपुर बिलासपुर जगदलपुर बस्तर कांकेर राजनांदगांव खैरागढ़ गंडई बेमेतरा बालोद पाटन उतई नेवई पत्थर्रा उम्दा से 151 झांकियां जिसमें राम रावण विभीषण भूत पिशाच राक्षसों की हजारों की संख्या में आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगीl भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे जो जो देवी देवताओं के साथ साथ भूत पिशाच का वेश धारण कर भ्रमण करेंगेl
दुर्ग जिला से झांसी ग्राफिक आर्ट के द्वारा राम दरबार की झांकी 15 फीट शिव विवाह की झांकी 15 फुट भोले बाबा की वासुकी नाग पर सवारी करते हुए झांकी 15 फुट भगवान शिव आनंद मुद्रा में नदी पर बैठकर भ्रमण करते हुए झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगाl
झांकियां में राम दरबार श्री कृष्ण लीला भगवान हनुमान दिव्य रूप शिव तांडव स्वरूप शिव महा पार्वती विवाह मनमोहक प्रस्तुति शेषनाग नरसिंह अवतार मां काली का स्वरूप राधा कृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे l
इस बार भी राउत नाचा अखाड़ा व पंथी नित्य डीजे धुमाल बैंड बाजा आकर्षण लाइटिंग साथ भक्ति में गीत सुनेंगे, जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे l

बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2:00 बजे से निकलेगी l
बारात दोपहर 2:00 बजे इंदिरा नगर हथखोज वार्ड क्रमांक 1 से प्रस्थान कर राम जानकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना होगी ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए कैनाल रोड कार्तिकेय चौक बोल बम चौक नंदी तिराहा जोन 1 शिव मंदिर होते हुए जोन 2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान कुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा बारात के लिए सैकड़ो की संख्या में वॉलिंटियर्स नियुक्त किए गए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *