सम्मान समारोह

दुर्ग

जिला छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण समाज एवं ब्राह्मण महासंघ के द्वारा अलंकरण समारोह में जुटे दिग्गज
दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज ने शरदोत्सव एवं अनंकरण समारोह के साथ विशिष्ट क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त ब्राह्मण समाज के विशिस्ट लोगों को सम्मानित किया,गया जिसमें रायगढ़ की मेघा पांडे एम काम में गोल्ड मेडलिस्ट जो एम ,कॉम में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम आई हैं ,को द्विज कुल रत्न, श्री राहुल शर्मा संस्थापक युवा पहल को द्विज कुल रत्न सम्मान ,मेजर जनरल सुधीर शर्मा घुमा वाले को सम्मानित किया गया
पदमश्री, अनुज शर्मा ,विधायकधरसींवा,को द्विजकुलभूषण ललित कुमार दुबे रायगढ़ जिन्हें गिनिस बुक लिम्का एवं कई राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया हैं वलर्ड सम्मान से सम्मानित हैं को द्विज कुल भूषण राकेश तिवारी जेवरा को सम्मानित किया गया
द्विज कुल गौरव सम्मानसे पीयूष कांत पांडेय ज्योति निशा को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस टीपी शर्मा पूर्व मुख्य लोकायुक्त छत्तीसगढ़ शासन थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में सदैव समाज को समर्पित रहने की बात कहते हुए कहा कि हमें ना पनौती ना मनौती का सामना करना है बल्कि हम चुनौतियों को काम मानकर कार्य करते हैं और रास्ता हमें खुद बनाना है विशिष्ट अतिथि दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी को प्रोत्साहित करते हुए सफलता के मुख्य बातें बताते हुए कहा शिक्षा जितनी उन्नत होगी व्यक्ति और समाज उतना ही सशक्त होगा सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिष्कृत समाज निरंतर प्रगति करता है व्यक्ति और व्यक्तित्व गुण से बनता है अध्यक्षता कर रहे सांसद संतोष पांडे ने कहा ब्राह्मणकेवल अपने हितों के लिए ही कार्य नहीं करता वरुण सब धर्म एवं जाति के हित के लिए सोचता है ब्राह्मण का एक ही धेय रहता है सर्वे भवंतु सुखिनः
सामाजिक परिचर्चा में आई ए एस शिव कुमार शर्मा ने कहा सामाजिक कुरीतियों एवं व्यर्थ के दिखाए जैसे प्री वेडिंग आदि को समाप्त करना चाहिए एवं ब्राह्मणों का यज्ञोपवीत इसमें जब भी जहां भी सहयोग की जरूरत पड़ने पर तत्परता से सहयोग करने की बात कही आई ए एस बी एल तिवारी ने भी शुभकामनाये देते हुये समाज को सहयोग करते रहने की बात कही छत्तीसढ़ के फ़िल्म हीरो रहेधरसींवाके विधायक अनुज शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ के आग्रह पर उद्बोधन के साथ अपने प्रसिद्ध जस गीत एवं माता के भजन में समाज को कृतार्थ किया दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर पूर्व विधायक अरूणमोरा दुर्ग शहर महापौर धीरज बाकलीवाल पूर्व योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेशशर्मा भी समाज को संबोधित कर दुर्गब्राह्मण समाज की सराहना की अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा ने सामाजिक गतिविधि की जानकारी दी अध्यक्ष सुमन पांडे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा शास्त्र एवं शस्त्र उठाने में निपुण ब्राह्मण को नमन करते हुए सभी का पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया स्वागत गीत शिरीन पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया परशुराम वंदना पंडित मयंक शर्मा अभिषेक अवस्थी सत्यम वैष्णव ओम वैष्णव श्याम कुमार तिवारी ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम अपर्णा चौबे संध्या तिवारी शैली किरण शुक्ला गरिमा शर्मा तूलिका तिवारी गीतांजलि तिवारी आरती शुक्ला सुमन शर्मा वंदना शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया अतिथियों को महिलाओं द्वारा राउत नाचा के साथ मंच तक लाया गया सचिव प्रदीप पांडे ने अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडे के कार्यकाल की उपलब्धि प्रस्तुत किया पूर्व विधि अधिकारी प्रमोद शर्मा ने सुख के सब साथी दुख में ना कोई गाकर समा बाँधा बिलासपुर महासंघ द्वारा प्रकाशित सरयू द्विज पत्रिका का विमोचन सभी अतिथियों के कर कमल द्वारा प्रमुख संपादक राघवेंद्र दीवान के द्वारा कराया गया मुख्य अतिथि जस्टिस टी पी शर्मा, संतोष पांडेय सांसद राजनांदगांव, पदमश्री अनुज शर्मा धरसींवा विधायक आई ए एस शिवकुमार के करकमलों द्वारा अध्यक्ष सुमन पांडेऔर उनकी टीम शैलकिरन सुक्ला मीना पांडेयअपर्णा चौबे सन्ध्या तिवारी तूलिका तिवारी गीतांजलि तिवारी वंदना गरिमा शर्मा सुमन शर्मा को सम्मानित किया गया ब्राह्मण महा संघ के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा नेबप्रशस्ति पत्र से सबको सम्मानित किया उनके साथ मति कुसुम शर्मा पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी जी राधवेद्र दीवान महा सचिव संजय शर्मा के, डी, दीवान देव् नरायण शर्मा उपस्थित थे कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी ने भगवत गीता के श्लोक के साथ आभार प्रदर्शन किया मंचसंचालन राजेंद्र दुबे एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन पांडे ने किया सभी अतिथियों को संरक्षक राम विशाल शर्मा अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ लगभग 500 लोगों ने उपस्थिति दी इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से शबरी के राम की सभी ने प्रशंसा की सम्मेलन के समाप्ति पर शरद पूर्णिमा के विशेष पूजा अर्चना कर उपस्थित लोगों को खीर प्रसाद का वितरण किया गया यह आयोजन समाज की एक जुटता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *