सहकारी समिति कर्मचारी संघ, तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

दुर्ग –छत्तीसगढ़ प्रदेश
सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ दुर्ग संभाग के सातों जिला जिला दुर्ग जिला बालोद जिला बेमेतरा जिला राजनांदगांव जिला कबीरधाम जिला मोहला मानपुर जिला खैरागढ़ के सोसाइटी में कार्यरत लगभग 2000 कर्मचारी दुर्ग में मानस भवन धरना स्थल में तीन सूत्री मांगों के संबंध में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिए हैं इससे प्रदेश सहित राजनांदगांव जिला एवं समस्त जिलों में 14 नवंबर से होने वाली धान खरीदी कार्य प्रभावित हो सकती है साथ ही किसानों को रबी सीजन में खाद बीज नगद की आवश्यकता होती है वह भी प्रभावित हो सकती है संघ ने प्रमुख रूप से मांग रखा है की 1..धान में सुखद का प्रावधान किया जाए.2.. मध्य प्रदेश के तर्ज पर तीन-तीन लाख रुपये प्रबंधकिय अनुदान दिया जाए 3.. सेवा नियम 2018 संशोधन हेतु लंबित है उसे अतीशीघ्र संशोधन किया जाए जानकारी प्रदेश महासचिव -ईश्वर श्रीवास, प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष दुर्ग -जागेश्वर साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष -गिरधर सोनी, गजेंद्र देशमुख, आरिफ खान, गंगादास मणिकपुरी, प्रदेश संगठन मंत्री व जिला अध्यक्ष मानपुर मोहला , जिला अध्यक्ष खैरागढ़ यशवंत वर्मा ,जिलाध्यक्ष कबीर धाम- घनश्याम चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष- बेमेतरा जगमोहित साहू , जिलाध्यक्ष राजनांद गाँव – किसुन् देवगाँन, जितेंद्र चंद्राकर, अवध साहू, यशवंत साहू मोहित देशमुख गणेश साहू राकेश वर्मा, रोहित डेडसेना आदि प्रमुख पदाधिकारी व जिला दुर्ग बालोद बेमेतरा राजनांदगाँव कवर्धा मानपुर मोहला, खैरागढ़ जिला के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *